इकरार


इकरार
इकरार-ए-मोहब्बत बयाँ करते गुलशन-ए-फलक की दिवानगी तक
क्यों रंज हो जाता है गुस्ताखी के मुकाम पर;
छोटी-छोटी बातों पर तकरार का मजा ही कुछ और होता था,
आज वो छोटी सी नादानी पर मेहरबाँ न होकर चले गये
शायद फिदरत की नजरों में बयाँबा हो गये या अपनी जिंदगी की नज़म में आप ही खो गये...
सुरमा तारीफे काबलियत की हमद में लगा रखा था,
जिस ओर मैनें तेरी नजरों का ज़ाम पिया था,
ज़रा एकबार रुख से अपने शोख फसाने को तो हटा ले
मैपरस्ती का शौख बेइख्तियार न हो जाए...
बस एक नजर पर हम आपको बेहोश पड़े मिल ही जाएगें,
पर क्या आप भी मुझे और गिरने से बचा पाएँगे...?
तमन्ना है तेरी आवाज में शाम-ओ-सहर हो जाए
नजात मेरे रुह को और तुझे जमाने की रौनक मिल जाए...।

वैसे तो मैं उर्दू के संगत में अभी तक नहीं आया हूं किंतु भावनाओं
के सहारे कुछ कहने का प्रयास किया है--थोड़ा गौर फरमाएं इसमें गलतियाँ
हो सकती हैं--

5 comments:

Divine India said...

Thanku very much sir for such a beautiful advice.wo phitarat me bartani ki galati ho gayi hai aur bindu wale shabd mai type karane me asamarth tha.Mujhe aisi hi aapki drishti milti rahegi umeed karta hun.

रंजू भाटिया said...

बहुत अच्छा लगा आपका ब्लॉग पदना ....

ranju

Girindra Nath Jha/ गिरीन्द्र नाथ झा said...

आप सबकुछ सहजता से पेश करते है अच्छा लगता है

Divine India said...

hello Ranju,
आपका बहुत‍ २ धन्यवाद जो इतना सराहा
आपके और हौसला अफजाई का इंतजार रहेगा...।
संगीत के लिये In My Blog there is I WeB Music barपर click करें तो आप उसके site पर चली जाएगी वहाँ पर पहले Open ur Free account than...Artist का नाम अपलोड करें बाद में गाने का नाम और यह एक code बना देगा जिसे अपने टेम्पलेट पर लगाना होगा...aur haan es me pahale se kafi gaane upload hai aap usame se bhi chun sakati hain...

Hello Girindra...goot to see u again thnx 4 ur compliment...

Monika (Manya) said...

hi divya.. urdu mein ek achhi koshish hai,.. par there was somethng missing .. read it many times n felt the same.. n u ddnt replied to my question on my blog..